*एसपी ने किया शारदा नगर पुलिस चौकी का निरीक्षण*

लखीमपुर खीरी- पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा पुलिस चौकी शारदानगर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। चौकी परिसर के सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, वस्तुओं के सुरक्षित रखरखाव आदि का अवलोकन कर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करने हेतु निर्देश दिये गये।


भोजनालय का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को ताजा व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए। चौकी पर नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा ड्यूटी के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों को धारण कर सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस से स्वयं को सुरक्षित रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। चौकी पर आने वाले आगंतुकों के बीच फिजिकल डिस्टेनसिंग मेंटेन करने तथा उनकी स्कैनिंग व हैंड वाश/सैनिटाइज कराने हेतु भी निर्देश दिये गये।


कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी समस्त गाइडलाइन का अक्षरशः पालन कराने तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गये। साथ ही जन शिकायतों की सुनवाई कर उनका त्वरित व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये।*


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन