*एक तरफा प्यार में सिरफिरा आशिक बोला साथ-साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं*

बरेली। हाफिजगंज थाने में बैठे आरोपी ने बताया कि बरेली कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसका युवती से प्रेमप्रसंग हुआ था । युवती को एमए तक शिक्षा भी उसने अपने खर्चे से दिलाई थी । अब प्रेमिका के घरवालों ने उसकी मर्जी के बिना शादी तय कर दी है । 29 जून को उसकी बरात आनी है । एक दिन पहले प्रेमिका की कॉल उसके पास आई ।


उसने कहा , यदि दोनों साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं । इस पर वह प्रेमिका के साथ आत्महत्या करने के इरादे से उसके घर पहुंचा था । उसका इरादा प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या करने का था , इसलिए दो कारतूस ही साथ लाया था । प्रेमिका को गोली मारते वक्त उसकी भतीजी बीच में आ गई तो उस पर भी गोली चलानी पड़ी । हाफिजगंज इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शंकरलाल कॉलेज के समय से युवती से एकतरफा प्यार करता हैं । किसी ने उसे मोबाइल पर युवती की शादी तय होने की सूचना दे दी , जिस पर वह तमंचा लेकर लड़की के घर पर पहुंच गया । और उसे जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया ।


इसमें युवती और उसकी भतीजी घायल हो गई । घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है । मामले की जांच चल रही है ।​


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन