*एक तरफा प्यार में सिरफिरा आशिक बोला साथ-साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं*
बरेली। हाफिजगंज थाने में बैठे आरोपी ने बताया कि बरेली कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसका युवती से प्रेमप्रसंग हुआ था । युवती को एमए तक शिक्षा भी उसने अपने खर्चे से दिलाई थी । अब प्रेमिका के घरवालों ने उसकी मर्जी के बिना शादी तय कर दी है । 29 जून को उसकी बरात आनी है । एक दिन पहले प्रेमिका की कॉल उसके पास आई ।
उसने कहा , यदि दोनों साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं । इस पर वह प्रेमिका के साथ आत्महत्या करने के इरादे से उसके घर पहुंचा था । उसका इरादा प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या करने का था , इसलिए दो कारतूस ही साथ लाया था । प्रेमिका को गोली मारते वक्त उसकी भतीजी बीच में आ गई तो उस पर भी गोली चलानी पड़ी । हाफिजगंज इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शंकरलाल कॉलेज के समय से युवती से एकतरफा प्यार करता हैं । किसी ने उसे मोबाइल पर युवती की शादी तय होने की सूचना दे दी , जिस पर वह तमंचा लेकर लड़की के घर पर पहुंच गया । और उसे जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया ।
इसमें युवती और उसकी भतीजी घायल हो गई । घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है । मामले की जांच चल रही है ।