ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन की तरफ से किया गया टी शर्ट वितरण एवम कोरोना जागरूकता कार्यक्रम
गोंडा ग्राम पथरहिया में ड्रीम क्रिएशन फाउंडेशन उत्तर प्रदेश की तरफ से जरूरतमंद लोगों को टी सर्ट वितरण की गई। संस्था की अध्यक्ष रजनी गौतम ने ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए हैंडवाश के तरीके व किस-किस समय पर हैंडवाश करे सारी जानकारी दी।
सचिव पुनीत कुमार द्विवेदी ने बच्चो को , लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया व चर्चा की। इस मीटिंग के दौरान ग्राम प्रधान बिनीत कुमार ,आशा अंजू लता व संस्था के सदस्य अनिल कुमार,संदीप वर्मा,राममिलन,व अनुपम सिंह उपस्थित रहे।