*चायनीज एप पर बैन लगने के बाद सदर सांसद रवि किशन ने जताया शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार*
*सौरभ पाण्डेय* *देश के सम्मानित नागरिकों से की अपील कहा कि प्रधानमंत्री के फैसले का करें स्वागत* *गोरखपुर*:- गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने चायनीज एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद देश के शीर्ष नेतृत्व का स्वागत किया है। सांसद रवि किशन ने कहा कि आत्म निर्भर भारत बनने के लिए यह एक बड़ा कदम है
प्रधानमंत्री ने एप्प पर प्रतिबंध लगाकर चीन को यह बताने का प्रयास किया है कि भारत अब आत्म निर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है भारतीय किसी देश के मोहताज नही वो चाहें तो कुछ भी सम्भव है मैं श्रधेय प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करता हूँ चाइना की आर्थिक स्थिति को खराब कर हम उसे बहुत हद तक कमजोर बना सकते हैं जिससे सब मिल कर हम भारत को आत्म निर्भर बनाने का एक अच्छा अवसर भी है। मैं अपने पूरे भारत वासियों से अपील करना चाहता हूं कि अब हमको आत्म निर्भर बनाना होगा इसके लिए चायनीज सामानों की आदत से उबरना ही होगा
हमारे देश के पैसे से चीन अपने आपको मजबूत बना रहा है अब समय आ गया है कि उसको उसी की भाषा मे जबाब दिया जाय किसी भी देश की ताकत उसकी अर्थ व्यवस्था होती और चाइना हम से ही पैसा कमा कर हमी को आँख दिखा रहा है अतः आप सब भारत वाशियों से मैं सादर अनुरोध करता हूँ कि आप सब चाइनीज सामानों का बहिष्कार करें सरकार आपके साथ है मैं सांसद रवि किशन मैने चाइनीज समान खरीदना या उसका उपयोग पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।