*बेटी की शादी से दो दिन पहले पेड़ पर लटका मिला. पिता का शव*

वरिष्ठ संवाददाता बरेली सावरखेड़ा गांव में आज एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला । दो दिन बाद ही उसकी बेटी की शादी होनी है। शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है ।



                             मृतक


 


थाना हाफिजगंज के गांव साबरखेड़ा के घनश्याम पुत्र मृतक का रीतराम की छोटी बेटी शशि की बारात बुधवार को आनी है । रविवार की सुबह घनश्याम अचानक घर से लापता हो गए । दो दिन तक परिजन उन्हें ढूंढते रहे ।



                                                        घर में मचा कोहराम


सोमवार को गांव के ही पास जंगल में एक पेड़ के सहारे उनका शव लटका हुआ मिला । ग्रामीण उनका शव उतार कर घर ले आए । घनश्याम का शव मिलने के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया । घनश्याम दो बेटियों का पिता था । बड़ी बेटी चंपा की शादी वह चार साल पहले हो चुके हैं ।​


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन