*बेटी की शादी से दो दिन पहले पेड़ पर लटका मिला. पिता का शव*
वरिष्ठ संवाददाता बरेली सावरखेड़ा गांव में आज एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला । दो दिन बाद ही उसकी बेटी की शादी होनी है। शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है ।
मृतक
थाना हाफिजगंज के गांव साबरखेड़ा के घनश्याम पुत्र मृतक का रीतराम की छोटी बेटी शशि की बारात बुधवार को आनी है । रविवार की सुबह घनश्याम अचानक घर से लापता हो गए । दो दिन तक परिजन उन्हें ढूंढते रहे ।
घर में मचा कोहराम
सोमवार को गांव के ही पास जंगल में एक पेड़ के सहारे उनका शव लटका हुआ मिला । ग्रामीण उनका शव उतार कर घर ले आए । घनश्याम का शव मिलने के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया । घनश्याम दो बेटियों का पिता था । बड़ी बेटी चंपा की शादी वह चार साल पहले हो चुके हैं ।