*बरेली नगर निगम में प्रदेश शासन द्वारा नामित पार्षदों का महापौर की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह*

बरेली नगर निगम में प्रदेश शासन द्वारा नामित पार्षदों का महापौर उमेश गौतम की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बरेली सांसद एवं केंद्र मंत्री संतोष गंगवार तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा तथा शहर विधायक डॉ अरुण सक्सेना पहुंचे।


करीब तीन के माह के बाद नगर निगम के नामित पार्षदों को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डा. अरूण कुमार की मौजूदगी में मेयर डा. उमेश गौतम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद पार्षदों के चेहरे खिल उठे। समर्थकों ने पार्षदों का फूल माला भेंट कर सबका स्वागत भी किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी ने एक विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है। शहर के विकास में नामित पार्षद पूरे मनोयोग के साथ अपना योगदान दें।


ताकि पार्टी को लगे कि हमने जिस पर भरोसा किया, वह सही है। विकास के लिए मिलजुलकर काम करने की आवश्यकता है। शहर विधायक ने कहा कि जो काम पांच सालों में होने थे, उसे दो वर्ष में कर के दिखाना होगा। स्मार्ट सिटी बनाने में योगदान देने की आवश्यकता है। मेयर ने कहा कि नामित पार्षद किसी एक वार्ड के पार्षद नहीं होते है। इनके कंधे पर शहर के सभी वार्डों के विकास की जिम्मेदारी होती है। निर्वाचित पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित काम करने की जरूरत है। एक दूसरे का सम्मान करने से आपसी तालमेल बेहतर होता है। भाजपा के महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा ने कहा कि नामित पार्षदों अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें। कार्यक्रम में आए लोगों के प्रति नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपसभापति छंगामल मौर्य, मनीष अग्रवाल, संयुक्त नगर आयुक्त अजीत कुमार, कर निर्धारण अधिकारी ललेतश श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य अभियंता संजय सिंह चौहान आदि मौजूद रहे​


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन