*बरेली मंडलायुक्त से मिलने पहुँचा आईएएस अधिकारी शशांक तिवारी तो निकला फर्जी आईएएस*

बरेली।दोपहर को मंडलायुक्त बरेली रणवीर प्रसाद के कायार्लय में एक युवक उनसे मिलने पहुंचा। युवक ने अपना नाम डॉ.शशांक तिवारी बताते हुए खुद को आईएएस होना बताया। मंडलायुक्त से मुलाकात में उसने अपनी तैनाती मानव संसाधन विकास मंत्रालय में बताई। बातचीत के दौरान बरेली मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद को उस पर शक हुआ तो कुछ सवाल के जवाब पर वह अटक गया तो मंडलायुक्त समझ गए कि युवक झूठ बोल रहा है।


वह आईएएस अधिकारी नहीं है। इसके बाद मंडलायुक्त ने कोतवाली पुलिस बुलाकर उसे पकड़वा दिया। मंडलायुक्त कायार्लय में तैनात अदर्ली मंगल श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज ने की कार्यवही कर ली है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पकडे गए युवक ने बताया कि वह हरदोई हरपालपुर गांव का रहने वाला है। वतर्मान में वह इज्जतनगर क्षेत्र के नंदनवन कालौनी में रहा रहा है।पुलिस अब मंडलायुक्त से मिलने का क्या कारण था जो फर्जी आईएएस अधिकारी बन कर मिलने आया था।


फर्जी आईएएस के पिता रेलवे से रिटायर अब भाजपा से जुड़ कर नेतागिरी कर रहें है बताया जा रहा है।शशांक तिवारी पीसीएस की परीक्षा भी दे चुका है।जिसमें फेल होने के बाद फर्जी आईएएस अधिकारी बनने की योजना बनाई।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन