बालिका विद्या मंदिर की उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अपर्णा पाण्डेय बनना चाहती हैं प्रशासनिक अधिकारी
🎪हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा अपर्णा पाण्डेय ने प्राप्त किये उत्कृष्ट अंक
🎪मेहनत करने वाले बच्चों को सदैव शानदार सफलता होती है हासिल- प्रिंसपल मधु शर्मा
लालगंज(रायबरेली)। सपने तो बहुत होते हैं लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए हौसला होना चाहिए। हौसले के बगैर मंजिल तक पहुंचना नामुमकिन होता है। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अपर्णा पांडेय ने हौसला रखा और उस हौसले को अपनी मेहनत से कामयाब कर दिया। छात्रा अपर्णा पाण्डेय ने अपनी लगन और मेहनत से विद्यालय में दूसरा स्थान लाकर माता पिता और गुरुजनों के साथ-साथ कस्बे वासियों का मान बढ़ाया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कालेज लालगंज की छात्रा अपर्णा पाण्डेय ने 600 में 540 (90 प्रतिशत) अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बतातें चलें कि लालगंज कस्बे के त्रिकोना पार्क मोहल्ला निवासी एवम् बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज लालगंज के वरिष्ठ आचार्य चन्द्र प्रकाश पाण्डेय की पुत्री अपर्णा पाण्डेय ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन करने के साथ साथ माता पिता एवम् कस्बे वासियों का गौरव बढ़ाया है।
छात्रा अपर्णा पाण्डेय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) बनना चाहती हैं। उन्होंने कॉलेज में दूसरा स्थान लाकर कॉलेज ही पूरे कस्बे समेत जिले का नाम रोशन किया है। अपर्णा पांडेय अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता कोमल पाण्डेय व पिता चन्द्र प्रकाश पाण्डेय एवम् शिक्षकों को दे रही हैं। कॉलेज की प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने कहा कि मेहनत करने वाले बच्चों को सदैव शानदार सफलता हासिल होती है। छात्रा अपर्णा पांडेय के उत्कृष्ट अंक लाने पर बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या मधु शर्मा एवम् बाराती लाल गंगाराम सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य रमेश सिंह बालकल्याण समिति अध्यक्ष गिरीश नारायण पाण्डेय कॉलेज के प्रबन्धक रमाशंकर बाजपेई उपाध्यक्ष राम गोपाल त्रिपाठी प्रबंधक ईश्वर चन्द्र गुप्ता विद्यालय प्रबंधक प्रदीप मिश्रा राधेमोहन गुप्ता पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिव प्रकाश पाण्डेय ऊर्फ बच्चा पाण्डेय कैलाश बाजपेयी अनुरूद्व त्रिपाठी अमरेश सिंह परीक्षा सहायक राजेंद्र पाण्डेय मनोज अवस्थी नीरज पाण्डेय नीरज साहू सौरभ अग्रवाल विजय बहादुर सिंह विद्याकांत त्रिवेदी संजय सिंह प्रियम पाण्डेय देश दीपक पाण्डेय आदि लोगों ने छात्रा अपर्णा पाण्डेय को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।