उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की नीतियों का एक दिन का उपवास रख जताया विरोध

रायबरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा आज अपने आवास पर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के विरुद्ध 1 दिन का उपवास रखा गया।


मा• शर्मा जी के समर्थन में प्रदेश के हजारों शिक्षकों ने अपनी सुविधानुसार यथा स्थान उपवास रखकर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों का विरोध किया।


संगठन की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य जगजीवन प्रसाद शुक्ल ने बताया की रायबरेली जनपद में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, सदस्यों, शाखाध्यक्षों ,मंत्रियों तथा बड़ी संख्या में शिक्षक साथियों ने भी अपने -अपने आवास पर आज उपवास करके सरकार से शिक्षक विरोधी नीतियों को बंद करने की मांग किया।


श्री शुक्ल ने कहा वर्चुअल क्लासेस सरकार का एक असफल प्रयोग है। 80 % छात्र ऑनलाइन शिक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे है। फिर भी सरकार ग्रीष्मावकाश में भी ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था जारी रहने का फरमान जारी किया है ।जिसका संगठन विरोध करता है ।वित्तविहीन शिक्षकों के समक्ष आर्थिक परेशानी को देखते हुए श्री शर्मा ने सरकार को कई पत्र लिखकरके उनके लिए विशेष पैकेज जारी करने की मांग की गई थी।


परंतु सरकार ने उसे भी संज्ञान में नहीं लिया। कोरोना जैसी भयंकर महामारी के मध्य सरकार ने श्री शर्मा के कॉपियों को शिक्षकों के घर भेज कर मूल्यांकन कराने की सलाह को न मानकर केंद्रों पर मूल्यांकन हेतु शिक्षकों को बाध्य किया। डी •ए• को फ्रीज करना तथा भक्तों को समाप्त करना सरकार की कर्मचारी और शिक्षक विरोधी नीति का हिस्सा है।


श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों का प्रतिकार करने हेतु अगले 1 सप्ताह तक वर्तमान परिस्थिति में संघर्ष की रूपरेखा का चिंतन मनन करने के बाद अगले कार्यक्रम की घोषणा 4 जून को की जाएगी।


इस मौके पर जगजीवन प्रसाद शुक्ल सदस्य राज्य कार्यकारिणी, राकेश कुमार मिश्र अध्यक्ष ,शैलेश कुमार बाजपेई मंत्री, नन्हेलाल कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार यादव आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन