थाना डलमऊ रायबरेली पुलिस टीम द्वारा हत्या से सम्बंधित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

रायबरेली । सुनील कुमार पुत्र तारा प्रसाद निवासी पूरे बरगदहा मजरे कटघर थाना डलमऊ रायबरेली ने थाना डलमऊ पर लिखित तहरीर देकर बताया कि 18 मई को मुझे व मेरे पिता तारा प्रसाद ने अपने पडोसी राजपाल से अपनी बढाकर बनायी हुई दीवार को हटा लेने की बात कही तो विपक्षी ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पुत्र प्रदीप व भाई सुन्दर लाल को आवाज देकर बुला लिया और सभी ने मिलकर जान से मारने की नीयत से लाठी व डंडों से मारने लगे ।


जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर बेहोश हो गये जिनको बचाने के लिये जब मैं व मेरी माता , भाई , बहन गये तो उन्हें भी विपक्षियों ने मिलकर मारा पीटा और चले गये । तब हम अपने पिता को इलाज हेतु अस्पताल ले गया जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था ।


पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कल थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित नामजद वाँछित अभियुक्तों में राजपाल पुत्र जगन्नाथ निवासी बरगदहा मजरे कटघर थाना डलमऊ रायबरेली व प्रदीप कुमार पुत्र राजपाल निवासी बरगदहा मजरे कटघर थाना डलमऊ रायबरेली और सुन्दरलाल पुत्र जगन्नाथ निवासी बरगदहा मजरे कटघर थाना डलमऊ रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर उसके घर से दबिश देकर आलाकत्ल 02 लाठी के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।


जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना डलमऊ प्रभारी निरीक्षक श्रीराम , आरक्षी शक्ती सिंह , आरक्षी चालक मनोज कुमार यादव थाना डलमऊ रायबरेली का सराहनीय कार्य रहा है ।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन