शिक्षा के नाम पर ड्रेस,किताबे बेचने वाले व्यापारी स्कूल खोलवाने के लिये काट रहे है अधिकारियों के चक्कर: बसन्त सिंह बग्गा

रायबरेली । गंगा-जमुनी तहजीब के लिए विख्यात जनपद रायबरेली हमेशा एक-दूसरे के दुःख में सहभागी रही। देश जब कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है।


इस संक्रमण काल में शिक्षा को व्यापार बनाने वाली सोच के विद्यालयों के प्रबन्धकगण, अभिभावकों के शोषण में शामिल (ढोल का साथ डंडा) विद्यालयों को ड्रेस एवं पुस्तकें आपूर्ति करने वाले व्यापारी समूहों द्वारा अम जनता के विरोध में आवाज उठा रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि लोग निजी स्वार्थ में कितने अंधे हो चुके हैं।


जिन्हें आम जनता के ऊपर आयी आर्थिक कठिनाई एवं परेशानी दिखायी नहीं पड़ती है। अभिभावकों को राहत पहुँचाने के लिए इसका बीड़ा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने उठाया।


व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा ने अभिभावकों के दर्द को समझा और तीन माह की फीस माफ किये जाने के लिए जिलाधिकारी रायबरेली को ज्ञापन देकर फीस माफ किये जाने की मांग की। श्री बग्गा के इस मिशन में रायबरेली मोटर ट्रान्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष रामू दादा, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भौमेश कुमार स्वर्णकार, केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्द्रमोहन सिंह, प्रसपा जिलाध्यक्ष रज्जू खान, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव, धोबी समाज के राष्ट्रीय नेता कमलेश चैधरी, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रराज पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता पं0 राघवेन्द्र मिश्र, पूर्व प्रधान अशोक कुमार मिश्रा, सिन्धु समाज के अध्यक्ष सन्तोष चैनानी, संगम के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द चैधरी, कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल, मौर्या समाज के अध्यक्ष के.के. मौर्या, राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी, सुखमनी साहब सोसाइटी अध्यक्ष सरदार सुरेन्द्र सिंह मल्होत्रा, चैरसिया महासभा के अध्यक्ष वैभव चैरसिया ने संघर्ष के प्रत्येक पग पर साथ देने का वादा किया तो वहीं आज अभिभावकों का खून चूसने वाले विद्यालय प्रबन्धकों के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ अपनी आजीविका चलाने वाला एक व्यापारी नेता अधिकारियों की चैखटों पर मात्र इसलिए माथा रगड़ता नजर आया कि स्कूल खुलेंगे तो वह भी अभिभावकों के खून चूसने पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।


फैसला  आमजनता को लेना है कि कौन व्यापारी जनता के हित के लिए संघर्ष कर रहा है और कौन जनता के शोषण में शामिल है?


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन