प्रवासी मज़दूरो को पंचशील-अन्न-बैक कर रहा स्वल्पाहार वितरण
रायबरेली । कोरोना वैश्विक महामारी लाकडाउन-4 के आरंभ से आज तक स्वल्पाहार वितरण की मुहिम आज तक निरन्तर सेवाभाव से रोहित कुमार चौधरी व राजेश कुरील के संचालन में संचालित की जा रही हैं ।
लाकडाउन-4 में दूसरे प्रदेश से आ रहे प्रवासी मज़दूर भाइयों को राहत पहुचाने हेतु पंचशील-अन्न-बैक रायबरेली शहर के बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों प्रवासी मजदूरों को स्टॉल लगाकर निःशुल्क स्वल्पाहार , केला , खीरा , लाई , चना , गुड़ , बिसकिट्स व पानी निरंतर वितरण कर रहा हैं। आज ललित , अनिल कान्त , देवेंद्र भारती , नीलम , अशोक प्रियदर्शी , नीरज , आलोक कुमार , राजन कुमार , विजय कनौजिया , बुद्धप्रिय , राहुल वर्मा , इंद्रजीत , सुजीत कुमार , अमर बहादुर , अमित सैनी , सत्येंद्र सम्राट , दिलीप कुमार , पुनीत सोनकर के सहयोग से वितरण किया गया ।
कार्यक्रम को सफल करने में बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी रायबरेली , विश्व दलित परिषद (उ०प्र०) व एससी-एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन रायबरेली का विशेष सहयोग रहा।