मनरेगा में मजदूरों को मिले 100 दिन का रोजगार- प्रमुख सचिव
**हसनगंज उन्नाव वैष्विक महामारी के चलते मजदूरों की वास्तविक स्थिति को जानने विकास खंड हसंगनज पहुचे ग्राम्य विकास , पंचायती राज्य प्रमुख सचिव ने पूर्व निर्धारित समय में पहुचकर मनरेगा एमआईएस फीडिंग में दो घण्टे की एपीओ से जानकारी कर गाँव मे चले रहे मनरेगा सहित मजदूरो की बढ़ती समस्या को देखते हुए सौ दिनों का काम देने पर जोर दिया साथ ही आवास न मलने ओर विधवा पेंसन की शिकायत लेकर आई बृद्धा के घर प्रमुख सचिव ने स्वयं पहुचकर निरीक्षण किया व मजदूरों को हर हाल में 100 दिन का रोजगार दिए जाने के निर्देश दिए।
मालूम ही विकास खंड हसनगंज में पूर्व निर्धारित निरीक्षण पर ग्राम्य विकास व पंचायती राज्य प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने मनरेगा कम्प्यूटर कक्ष पहुँचकर एपीओ आशीष कुमार से मनरेगा योजना में काम कर रहे मजदूरो की डिमांड के बिषय में जानकारी ली प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड में अब तक 8419 मजदूरों ने काम करने की डिमांड की कितनो मजदूरों को कम मिला इस बात पूछने एपीओ सही से जानकारी नही दे पाए पास खड़े खण्ड विकास अधिकारी के एन पाण्डेय ने जानकारी दी जिसपर प्रमुख सचिव ने मनरेगा एपीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए दो घण्टे तक कम्प्यूटर कक्ष में जाँच पड़ताल की
, वही आदमपुर भासी का मजरा जाजू मऊ गाँव की पीड़िता गायत्री पत्नी गया प्रसाद ने शिकायती पत्र में बताया कि पात्र होने के बावजूद भी प्रधान सन्तोष सिह आवास में नाम तक नही डाला जिसपर प्रमुख सचिव पीड़िता गायत्री के घर पहुचकर निरीक्षण किया पात्र होने पर खण्ड विकास अधिकारी के एन पाण्डेय को आवास व विधवा पेंशन दिलवाने को निर्दर्शित किया बाद विकास खण्ड के ही ग्राम पंचायत जखैला मनरेगा के तहत तालाब में काम कर रहे 83 मजदूरो के पास पहुँचकर जानकारी ली साथ ही प्रधान को नोर्देश दिया कि गांव जो मजदुर काम मांगता है उसे काम दिया जाए उन्हीने बताया कि ज्यादा से ज्यादा काम करवा कर मजदूरों को 100 दिनों तक काम देने का निर्देश दिया।