कोरोना योध्दाओं को माल्यार्पण कर सैनिटाइजर और एन-95 मास्क प्रदान कर किया गया सम्मानित

 उन्नाव। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन में सभी कोरेन्टाइन सेंटरों में ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं का माल्यार्पण कर सैनिटाइजर और एन-95 मास्क और बिस्किट एवम् पानी की बोतल प्रदान कर सम्मानित किया।


            कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं।


वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय एवम् शिक्षक कर्मचारी पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है।


कोविड-19 महामारी की लड़ाई में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवम् शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी सफाईकर्मी समेत तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी भी ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।


परिवार से दूर रहकर भी उनके हौसले में कमी नहीं आ रही है। जिले के समस्त विभागों के कर्मी अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए कोरोना योद्धा साबित हो रहे हैं। सभी कर्मी तन मन धन से पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।          


 


बतातें चलें कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बनाये गये सभी कोरेन्टाइन सेंटरों में ड्यूटी पर तैनात अफसरों एवम् ड्यूटी में लगे कर्मचारियों जिसमें सर्व प्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय वित्त लेखाधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह और एएओ अखिलेश मिश्र सहायक लेखाकार धर्मेंद्र सिंह संरक्षक बिंदा प्रसाद शास्त्री समेत सभी कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 की लडाई में अभूतपूर्व योगदान के उपलक्ष्य में डॉ भीमराव अम्बेडकर समाजोत्थान एवम् भाकियू लोकशक्ति के इंजीनियर आशीष कुमार रावत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बिछिया के ब्लॉक अध्यक्ष वेद नारायण मिश्रा एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया आदि ने माल्यार्पण कर सैनिटाइजर एन-95 मास्क एवम् बिस्किट और पानी की बोतल प्रदान कर सम्मानित किया।


  कोरेंटाइन सेंटरों में शिक्षक कर्मियों को लगातार न लगाने का किया आग्रह ~~~~~~~~~~~~~~~~ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बिछिया के ब्लॉक अध्यक्ष वेद नारायण मिश्रा एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय से आग्रह किया कि कोरेंटाइन सेंटरों में ड्यूटी में जो शिक्षक लगातार लगे हुए है उनको अल्टर नेट में लगाया जाये।


इस वैश्विक महामारी की लड़ाई में हमारा पूरा शिक्षक समाज अपने देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन