कोरोना त्रासदी के दौरान राष्ट्र सेवा में डाक विभाग निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका-कृष्ण कुमार यादव

लखनऊनिदेशक डाक सेवाएं लखनऊ परिक्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव ने कोरोना महामारी के दौरान डाक विभाग द्वारा सतत की जा रही राष्ट्र सेवा एवं डाकियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में बताया है ..



निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपने एक साक्षात्कार में बताया की कुरौना के कारण किए गए लॉकडाउन में भारतीय डाक विभाग को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा गया..


गांव हो, शहर हो, पहाड़ हो या खेत.. डाक विभाग पहुंचेगा आप तक


डाक विभाग शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है एवं अपनी सेवाएं दे रहा है.. इस वैश्विक त्रासदी के समय में सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंद लोगों के खातों में पैसे भेज रही है, परंतु इस लॉक डाउन के दौरान वे लोग बैंक पहुंच पाने में अक्षम हैं, क्योंकि बैंकों एवं एटीएम की शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में कम है और है भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना हो पाने के कारण भीड़ लग जाती है..


खाता किसी भी बैंक में हो, बस आधार लिंक हो


ऐसे में भारतीय डाक विभाग आम जनमानस के लिए एक मित्र के रूप में उभर कर सामने आया है, और आपका किसी भी बैंक में खाता हो, वह खाता आधार से लिंक हो, भले ही आपका पोस्ट ऑफिस में या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कोई खाता ना हो, फिर भी पोस्टमैन आपको घर आकर 10000 तक की धनराशि निकाल कर दे जाएगा..


सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे घर तक


सरकार की कई सामाजिक योजनाएं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, किसान पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, किसान समृद्धि योजना, मनरेगा, उज्जवला, निक्षय भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं, जन धन योजना का खाता धारक इस योजना के तहत किसी भी बैंक से अपनी धनराशि निकाल सकते हैं..


यही नहीं डाक विभाग के डाकिए जरूरत पड़ने पर घर के अलावा खेतों में जाकर किसान को खेतों में ही धनराशि उपलब्ध करा दे रहे हैं बस किसान को एक फोन करना रहता है..


बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन जो चल फिर नहीं सकते उन्हें भी चलते फिरते एटीएम डाकिया से अपने घर पर धनराशि प्राप्त हो सकती है..


पुरुष डाकिए ही नहीं महिला डाकिया भी महिलाओं को घर के अंदर किचन तक और घर में छोटे बच्चों को जरूरत के हिसाब से घर पर ही धनराशि उपलब्ध करवा रहे हैं.. आज के परिवेश में पुरानी कहावत 'डाकिया डाक लाया' का प्रारूप बदलकर 'डाकिया डाक लाया और बैंक भी लाया' हो गया है..


इसके अलावा डाक विभाग लॉग डाउन के इस कठिन माहौल में भी जरूरतमंदों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से दवा उपलब्ध करवा रहा है जिन क्षेत्रों में कोई कोरियर कंपनियां भी नहीं है.. स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 की टेस्ट किट एवं पीपीई किट भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से डिलीवर की जा रही है..


कई जनपदों में पोस्ट ऑफिस वैन की सुविधा प्रारंभ की गई है जिससे डाक विभाग की सभी सेवाएं आप चलती वैन में ही प्राप्त कर सकते हैं इस सुविधा को 'पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स' बोला गया है..


और यह सारी सुविधाएं डाक विभाग के सभी कर्मचारी अपने आप को कोरोनावायरस सुरक्षित रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदान कर रहे हैं.. दुनिया के सबसे बड़े डाक नेटवर्क के साथ भारतीय डाक विभाग देश के हर नागरिक को अपनी सुविधाएं मुहैया करा रही है..


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन