कानपुर नगर आए भ्रमण पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने हैलट इमरजेंसी का किया निरीक्षण

कानपुर नगर। मा0 मंत्री, वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश  सुरेश खन्ना ने आज कानपुर का भ्रमण किया। उन्होंने सबसे पहले हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान हैलट के होल्डिंग एरिया जहां पर कोविड जांच के बाद रिपोर्ट आने तक मरीजो को रोका जाता  है यहां की व्यवस्थाओं को देखा।


ने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड मरीजो के इलाज के साथ साथ अन्य गम्भीर  मरीजो को भी प्रापर इलाज मिले जिसमें चाहे वो ह्रदय रोग ,ट्रामा ,कैंसर या अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित जो भी मरीज  हो उन्हें भी बेहतर इलाज  मिले  यह सुनिश्चित किया जाये।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को भी देखा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार  ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बहुत सी व्यवस्थाए की है, कोरोना के फैलाव को रोकने में काफी सफलता भी मिली है। कोरोना के फैलाव को हर हाल में रोका जाये इसके लिए सरकार लगातार मॉनेटरिंग कर रही है।


पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित है उन्होंने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि लोगों के मन से कोरोना का भय निकले और उसके बचाव के लिए लोग जागरूक रहे। इसके उपरांत उन्होंने हैलट के न्यूरो साइस भवन का निरीक्षण किया वहां की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।


निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त श्री सुधीर एम 0बोबडे, जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य समेत अन्य  संबंधित डॉक्टर उपस्थित रहे।​


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन