जिले में कोरोना का कहर, आंकड़ा बढ़ कर पहुंचा 72 , एक्टिव केस 21*
*रायबरेली । भले ही जिला प्रशासन कोरोना रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन कोरोना जिले भर में अपने विकराल रूप के साथ पैर पसार रहा है ।
भले ही बीच में आंकड़ों में गिरावट आती दिखी जिससे जिले भर में लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी लेकिन बाहर से आए इन प्रवासियों की वजह से कोरोना अपने जिले में धावा बोल रहा है । जिले में इतनी तेजी से बढ़ रही इस महामारी से जनमानस में भय व्याप्त हैं ।
अचानक फिर से सड़क का वीरान होना इस बात का सबूत है कि कोरोना से लोग कितना भयभित है । जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा तेजी से बढ़ने का आलम यह है कि बीते 12 घंटों के अंदर 5 नये मामले सामने आए हैं । सभी संक्रमित मरीज गैर प्रांत से आए हुए हैं ।
श्रमिकों के पॉजिटिव केस का आंकड़ा बढ़कर 72 पहुंच चुका है , एक्टिव केस 21 है ।
फिलहाल जिला प्रशासन की स्वास्थ्य टीम ने आइसोलेशन में भर्ती कर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया है । बड़ा सवाल तो यह भी उठता है कि ये संक्रमित मरीज कहां कहां अपनी छाप छोड़ कर गए हुए हैं ?