गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या से सम्बंधित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,आलाकत्ल भी बरामद
रायबरेली। गुरुबख्गंज क्षेत्र में 29 मई 2020 को शिवकली पत्नी गंगाराम लोधी निवासी ग्राम बांस थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ने थाना गुरुबक्शगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया कि आज दिनांक 29 मई 2020 की शाम को मेरे घर के सामने मेरे गांव के चन्दा यादव,चन्दा यादव की पत्नी व लडका अखिलेश बैलगाडी में घूरा भर रहे थे और मेरे घर के दरावाजे को खोदकर घूरा में मिला रहे थे
। जब मेरे पति गंगाराम लोधी ने मना किया तो तीनो लोगो ने एक राय होकर फावडें व लाठी-डंडों से मारा-पीटा और मै बचाने गयी तो हमें भी मारा पीटा जब गांव बाले बचाने आये तो उपरोक्त तीनों विपक्षी मौके से भाग गये ।
जब हम अपने पति को इलाज हेतु अस्पताल ले गये तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0- 115/2020 धारा-302,323,188 व 34 भादवि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कल दिनांक 30 मई 2020 को थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित नामजद वाँछित सभी 03 अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उर्फ चन्दा व रामचन्द्र यादव उर्फ चन्दा पुत्र श्रीकेशन व ज्ञानवती पत्नी रामचन्द्र यादव उर्फ चन्दा निवासीगण ग्राम बांस थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली को मुखबिरखास की सूचना पर सकलनारायण इंटर कालेज के सामने बृहदग्राम अटौरा बुजुर्ग थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली से गिरफ्तार किया गया। जिसमे थाने के प्रभारी निरीक्षक कुँवर बहादुर सिंह -उप-निरीक्षक श्रीराम पाण्डेय -उप-निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह -रि.आरक्षी सुमित कुमार-रि.आरक्षी गौरव कुमार थाना महिला आरक्षी सुधा देवी थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ने सराहनीय कार्य किया।