गोरखपुर संसदीय क्षेत्र पहुंचे रवि किशन, एयरपोर्ट पर लगे सैनिटाइजर टनल में लीकेज देख बोले- ठीक करा नाहीं त, केहू भी बानर बन जाई*

गोरखपुर. फिल्‍म अभिनेता और सांसद रवि किशन लॉकडाउन के बाद पहली बार गुरुवार को हवाई मार्ग से गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे।


उन्‍होंने एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के बारे में अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्‍होंने एयरपोर्ट पर लगे सैनिटाइजर टनल को परखा। लेकिन लीकेज की खामी मिली।


इसपर चुटीले अंदाज में उन्होंने इसे दुरुस्‍त कराने का निर्देश देते हुए भोजपुरी में कहा एके ठीक करा, नाहीं त केहू भी बानर बन जाई। इससे पहले सांसद रविकिशन 29 फरवरी को गोरखपुर आए थे।


यहां पर उन्‍होंने लोगों को खुद अपने हाथों से फाइलेरियां की दवा खिलाई थी। इस दौरान उन्‍होंने खुद भी फाइलेरिया की दवा खाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया था।


इसके बाद लॉकडाउन होने के कारण वे गोरखपुर नहीं आ सके। मुंबई से गोरखपुर का हवाई सफर शुरू होने के बाद वे एक बार फिर गोरखपुर पहुंचे हैं।


हालांकि वे मुंबई और गोरखपुर में राशन से लेकर लंच पैकेट तक कार्यकर्ताओं के माध्‍यम से लगातार जरूरतमंदों में भेजवाते रहे हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रविकिशन वहां पर लगे सैनिटाइजर टनल से होकर गुजरने लगे, तो उन्‍हें इस बात का अहसास हुआ कि इसमें से लीकेज के कारण ज्‍यादा अल्‍कोहल निकल रहा है।


उन्‍होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में अधिकारियों को चुटीले अंदाज में इसे दुरुस्‍त करने के लिए कहा। उन्‍होंने भोजपुरी में पूछा कि इसे कौन दुरुस्‍त करेगा। रविकिशन ने लीकेज पर भोजपुरी में चुटकी लेते हुए कहा कि ‘लीकेज के देखा हो, नहीं त बानर बन जाई केहू’। यानी इस लीकेज को देखिए, नहीं तो कोई भी बंदर बन जाएगा।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन