बिजली उपभोक्ताओं के साथ वसूली का आरोप लगाते हुए कोंग्रेसियो ने दिया ज्ञापन    

    कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर  प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में काँग्रेस जनो ने मंडलायुक्त से उनके आवास पर भेंट कर केस्को  द्वारा बिजली बिलों के भुगतान के नाम पर की जा रही लूट को रोकने की मांग की इस सम्बन्ध में हर प्रकाश ने कहा  कि पिछले करीब 60 दिनों से लॉकडाउन के कारण आम जनता परेशान हैं. लोगों के कारोबार और व्यापार पूरी तरह ठप्प हैं.


सभी औद्योगिक इकाइयां व छोटे मोटे कारखाने बंद पड़े हैं और लोगों के सामने जीवन यापन की गम्भीर समस्या खड़ी है. ऐसी स्थिति में केस्को  मनमाने तरीके से 3-3 माह का बिल बिजली उपभोक्ताओं को भेज कर अनाप सनाप वसूली कर रहा है.


  लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि बिजली बिलों में लगने वाले सरचार्ज में छूट दी जायेगी. बावजूद इसके, सरकार की मंशा के विपरीत बिलों पर सरचार्ज लगा कर  केस्को  जनमानस को लूटने का काम कर रही है ज्ञापन में चार बिंदु उठाये गये हैं जिसमें मंडलायुक्त से मांग की गई है कि वह  केस्को  को निर्देशित करें कि 3 या 2 माह का बिल एक साथ भेजने की बजाय उपभोक्ताओं के बिल माहवार बना कर भेजे जाएं.


3 या 2 माह का बिल एकसाथ भेज कर केस्को उपभोक्ताओं के साथ खेल करता है. एकसाथ बिल बनाये जाने से यूनिट स्लैब में भारी अन्तर हो जाता है और बिजली मूल्य में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हो जाती है. जिसे इस संकट के दौर में वहन कर पाना उपभोक्ताओं के लिए कठिन है.


वहींअन्य बिन्दुओं में उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिलों को तत्काल संशोधित करने सहित सरचार्ज और फिक्स चार्ज  पूरी तरह समाप्त करने की मांग की गई है.मंडलायुक्त ने ज्ञापन लेने के बाद काँग्रेस जनो को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही केस्को प्रशासन से वार्ता कर बिजली उपभोक्ताओं की उक्त समस्याओं का निराकरण कराएंगे.


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन