बारिश और तूफानी हवाओं ने बीआरसी सुमेरपुर में मचाई भारी तबाही
🎪 पेड़ गिरने से बीआरसी की बाउण्ड्री और हाल की दीवाल ढही, छत हुई क्रेक और गेट टूटा सुमेरपुर
(उन्नाव)। जिले में शनिवार शाम को बारिश और तूफानी हवाओं ने जमकर तबाही मचायी। जिससे पेड़ गिर जाने के कारण ब्लॉक संसाधन केन्द्र सुमेरपुर की बाउण्ड्रीवाल और बीआरसी प्रांगण में बने हाल की दीवाल ध्वस्त हो गयी और हाल की छत कई जगहों से क्रेक हो गयी है और गेट भी टूट गया। बारिश और तूफानी हवाओं के चलते जगह-जगह पेड़ धराशायी हो गये।
बतातें चलें कि शनिवार शाम करीब 4 बजे बारिश और तूफानी हवाओं के चलते जगह-जगह पेड़ धराशायी हो गये। तेज हवा और भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर दाताराम ने बताया कि तूफानी हवाओं के चलते के बीआरसी सुमेरपुर के बाउण्ड्री के बगल में खड़े नीम के पेड़ गिर जाने से बीआरसी की बाउण्ड्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी और बीआरसी प्रांगण में बने हाल के ऊपर पेड़ गिर जाने से हाल की दीवाल ध्वस्त हो गयी और हाल की छत कई जगहों से क्रेक हो गयी है और गेट भी टूट हो गया। व
बीआरसी सुमेरपुर प्रांगण के अंदर 4 पेड़ और 2 पेड़ बाउण्ड्री वाल के बगल में थे जो तेज हवाओं के चलते उखड़ गये। इतना ही तूफान और बारिश से तहसील क्षेत्र में भारी जानमाल का नुकसान भी हुआ।