अवैध खनन करने वाले वाहनों को किया सीज। CO इंद्रपाल सिंह
रायबरेली , लालगंज । लालगंज क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व की वजह से क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में अपनी चमक फैलाए हुए हैं । उन्होंने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के हर मंसूबे को अपनी बुद्धिमत्ता से जटिल से जटिल काम चंद समय में समेट दिया है ।
चाहे उन्हें शराब की धरपकड़ का कार्य मिला हो, फिर चाहे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का, वह सारे काम बड़ी तीव्रता से करते है । बस शायद इसी वजह से इनकी वीरता के किस्से आपको जिलेभर में सुनने को मिल जाएंगे । इसी क्रम में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला दिया ।
जिसे गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने उपजिलाधिकारी जीत लाल सैनी के नेतृत्व में खनन माफियाओं पर धावा बोल दिया और अवैध खनन कर रहे माफियाओं पर अपना कानूनी प्रहार कर दिया ।
जिससे लालगंज क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसे हुए है । जिसमें उन्होंने लालगंज सर्किल के पिल्खा गांव से 2 डंपर व एक जेसीबी को खनन के समय पकड़ कर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करके बेखौफ खनन कर रहे माफियाओं को जोर का झतका जोर से देकर पस्त कर दिया है ।
इस कार्यवाही से खनन माफियाओं के जहन में हलचल मचा दी हैं । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में खनन के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में सीओ रात्रि 01:00 बजे ग्राम पिलखा थाना क्षेत्र लालगंज रायबरेली से एक जेसीबी व दो डम्फर जिनके द्वारा अवैध खनन कार्य किया जा रहा था उन्हें पकड़ कर सीज किया गया। अवैध खनन करने वाले जेसीबी चालक एवं मालिक तथा दोनों डम्फर के चालकों को पकड़कर थाना लालगंज ले जाकर निरूद्ध कराया गया।
अवैध खनन की सूचना खनन अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी रायबरेली को प्रेषित की गयी थी। अवैध खनन में उपयुक्त वाहन यूपी 74 टी 0665 ( डम्फर ) चालक अशोक कुमार पुत्र गुरू प्रसाद निवासी डिघिया थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली यूपी 33 टी 1358 ( डम्पर ) चालक सुनील कुमार, डम्पर मलिक श्रीकान्त पुत्र मेवाराम निवासी रतापुर चौराहा थाना मिलएरिया , जेसीबी बिना नम्बर जिसका इंजन नम्बर 4H32011520856 व चैंसिस नम्बर IMOP08151773 चालक शिव कुमार पुत्र मेडी लाल निवासी सुल्तानपुर थाना लालगंज को लालगंज थाने ले जाया गया है।