आँवला ज़िलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने 16 मंडलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की 1 साल में किए गए कार्यों पर चर्चा।
बरेली। जिला आँवला के ज़िलाध्यक्ष वीर सिंह पाल के नेतत्त्व में दिनांक 28 व 29 मई को 16 मंडलों की वीडीयो कॉन्फ़्रेन्स के द्वारा बैठक हुई। बैठक में बैठक संयोजक ज़िला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ चौबे, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, उपस्थित रहे। २ दिन में जिले के सभी मंडलों की बैठक निर्देशानुसार हुईं।
फ़रीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल का भी सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त हुआ। साथ ही पार्टी के एक साल पूरे होने पर पार्टी द्वारा किए गए कार्य पर चर्चा तथा आगामी कार्यों पर आगामी एक महीने के कार्यक्रमों को सफल बनाने का दायित्व दिया व वैश्विक महामारी में सभी लोग एक दूसरे का साथ व जरूरतमंदों की मदद सहयोग करें।