*आखिर जेल गए सपा नेता वैभव और अजितेश*
बरेली समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव गंगवार और प्रेम विवाह के बाद चर्चा में आए अजितेश नायक आज प्रेम नगर पुलिस ने जेल भेज दिया दोनों ने शुक्रवार देर रात राजेंद्र नगर इलाके में जमकर गुंडागर्दी की थी।बाइक सवार दीपांश माहेश्वरी को पीटते हुए उसका मोबाइल छीन लिया था।
पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल बरामद कर लूट का मुकदमा दर्ज किया आई पी सी 394,427,504,506 में थाना प्रेमनगर दर्ज किया है।
थाना प्रेमनगर क्षेत्र के जनकपुरी के रहने वाले दीपांश महेश्वरी दवा लेने वीरसावर नगर गए थे वहां से रात सवा दस बजे दीपांश बाइक से घर लौट रहे थे।कि जनकपुरी सलेक्शन पॉइंट चौराहे के पास उत्तराखंड नंबर की एसयूवी यूके06ए पी6666 को ओवरटेक कर दिया था, इससे नाराज दबंग अजितेश नायक और उसका साथी वैभव गंगवार ने बाइक के आगे अपनी एसयूवी लगा कर बाइक सवार दीपांश महेश्वरी को पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद दीपांश अपने मोबाइल से वीडियो बनाना चाही तो भैरव और अजितेश ने मोबाइल छीन कर फिर मारना शुरू कर दिया,रात में अजितेश और वैभव नशे में थे दोनों को पहले थाने में मुंशी के पास रिकॉर्ड रूम में बैठाया गया यहां भी नशे ने खूब हंगामा किया तब इस्पेक्टर प्रेमनगर बलवीर सिंह ने अजितेश को हवालात में बंद कर दिया,बाद में भैरव को भी उसके साथ हवालात में बंद कर दिया। उसकी पूरी रात हवालात में कटी सुबह उसको जेल भेजने के लिए मेडिकल करवाने जिला अस्पताल भेजने को हवालात से बाहर निकाला गया।
वे तब भी मुस्कुराते रहे दोनों को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था ऐसा लग रहा था ,लेकिन यह मुस्कुराहट सिर्फ दिखवा लग रही थी।