सतपाल महाराज सहित उनके परिवार के 30 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, जो कि एक बड़े प्रवचनकारी भी हैं ,उनकी पत्नी अमृता रावत और उनके परिवार के लगभग 30 सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए। कैबिनेट मंत्री महाराज, उनके छोटे बेटे सुयश, बड़ी बहू आराध्य, छोटी बहू मोहिनी, पांच साल के पोते श्रेयांश में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि बड़े बेटे श्रद्धेय का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, महाराज के आवास में काम करने वाले 18 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण मिला है। यही नहीं सतपाल महाराज कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री के करीब बैठे थे और अब उत्तराखंड की पूरी सरकार पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है। मुख्यमंत्री और कैबिनेट अन्य सदस्य और स्वतः एकांतवास में चले गए । इतनी बड़ी संख्या में सतपाल महाराज के परिवार के लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का असल कारण यह है कि महाराज और उनकी पत्नी दिल्ली से आए अपने भक्तों को प्रवचन दे रहे थे । और ऐसा माना जा रहा है कि जो भक्त आए थे, कोई रसूखदार थे, जो सारे रास्ते पार करते हुए कई गाड़ियों में भरकर उनके घर तक आए थे और उन्हीं के साथ में कोरोना अब उत्तराखंड की राजनीति में छा ...