आज से देखिए जंग, जुनून और जज्बे का लाइव शो...एशिया का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो
ऐसे पहुंचेंगे रिवर फ्रंट तक...
- आईटी कॉलेज की ओर से आने वाले कॉल्विन में गाड़ी पार्ककरेंगे और वहां से पैदल ही रिवर फ्रंट तक पहुंचेंगे
- परिवर्तन चौक की ओर से आने वाले मनकामेश्वर मंदिर व नदवा कॉलेज की ओर पार्क करेंगे
- हजरतगंज से ओर से आने वाले निशातगंज इंटर कॉलेज में पार्किंग करेंगे
- महानगर की ओर से आने वाले पेपर मिल तिराहे से मेट्रो सिटी की ओर पार्किंग करेंगे
- परिवर्तन चौक व डालीगंज से आने वाला ट्रैफिक नेशनल कॉलेज की ओर से सड़क पर पार्क होगा
- छठ पूजा मैदान में वीआईपी गाड़ियों की पार्किंग होगी।
यहां है सेटेलाइट पार्किंग
7 पार्किंग सुल्तानपुर रोड से शहीद पथ होते हुए डिफेंस एक्सपो स्थल तक पहुंचने के रास्ते पर होंगी
1 पार्किंग कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट होते हुए शहीद पथ पर चढ़ाई के दौरान मिलेगी
1 पार्किंग आगरा एक्सप्रेस वे से एक्सपो पहुंचने केदौरान आशियाना में मिलेगी
1 पार्किंग रायबरेली रोड से वृंदावन पहुंचने के मार्ग पर होगी
ऐसे पहुंचेंगे डिफेंस एक्सपो
- हरदोई रोड से दुबग्गा तिराहे से मुन्नुखेड़ा, कृष्णानगर, आशियाना होते हुए बंगला बाजार, रमाबाई रैली स्थल, बीबीएयू होते हुए वृंदावन में डिफेंस एक्सपो
-आगरा एक्सप्रेस से मुन्नूखेड़ा, कृष्णानगर, अशियाना होते हुए पहुंच सकते हैं
-कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट, शहीद पथ होते हुए आवास विकास सेक्टर 9 उतर जाएंगे, जहां से सेक्टर-15 पहुंच जाएंगे।
-सीतापुर रोड से कमता तिराहे होते हुए शहीद पथ के रास्ते वृंदावन पहुंच जाएंगे
-सुल्तानपुर रोड से गोल्फ सिटी, शहीद पथ होते हुए डिफेंस एक्सपो
-फैजाबाद रोड से कमता पहुंचकर शहीद पथ होते हुए वृंदावन कॉलोनी।
लोकल पार्किंग से मिलेगी राहत
डिफेंस एक्सपो स्थल तक पहुंचने के लिए जो पार्किंग बनाई गई हैं, उनके फुल हो जाने पर वैकल्पिक पार्किंग में गाड़ियां लगाई जाएंगी। इसकेलिए पार्किंग फुल होने से पहले ही कंट्रोल रूम को सूचना देनी होगी। प्रशासन की ओर से पांच जगहों पर लोकल पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसमें उतरेटिया के रास्ते आने वाली गाड़ियों के लिए चार पार्किंग स्थल, अहिमामऊ से आने पर भी चार लोकल पार्किंग, तेलीबाग व कानपुरा रोड से आने पर सेक्टर-18 में रेलवे लाइन किनारे छह लोकल पार्किंग, रायबरेली व पीजीआई रोड से आने पर दो लोकल पार्किंग बनाई गई हैं। ऐसे ही मोटरसाइकिलों के लिए तीन लोकल पार्किंग और पुलिस वाहनों के लिए सेक्टर-7 में तीन लोकल पार्किंग बनाई गई हैं।
शटल बसों केलिए ‘पिक एंड ड्रॉप’
डिफेंस एक्सपो में मेहमानों व दर्शकों की सुविधा के लिए शटल बसों को चलाया जा रहा है। इसकेलिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्लान बनाया गया है। तीन जगहों पर इन बसों के लिए पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की गई है। जिसमें पहली ज्ञान सरोवर चौराहे पर, दूसरी सेक्टर-10 स्थित पुलिस चौकी केपास और तीसरी वृंदावन कॉलोनी में सेक्टर-18 चौराहे के पास बनाई गई है, जहां यात्रियों को उतारने व चढ़ाने का काम किया जाएगा।