सूरत के रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट में आग, दमकल की 60 गाड़ियां मौके पर


गुजरात के सूरत में 14 मंजिला रघुवीर मार्केट इमारत में सोमवार देर रात आग लग गई। इस इमारत में कपड़ों की कई दुकानें हैं। दमकल की 60 गाड़ियां की मदद से दमकलकर्मी रातभर आग बुझाने में जुटे रहे। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। यह घटना सूरत के सरौली इलाके में है। कुछ दिन पहले इसी इमारत की 9वीं मंजिल पर आग लगी थी।


पिछले साल 24 मई में सूरत के चार मंजिला तक्षशिला कॉम्पलेक्स में आग लगने से 23 छात्रों की मौत हो गई थी। इनमें से 16 जिंदा जल गए थे। ऐसा बताया गया था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। घटना के समय 15 से 22 की उम्र के 60 छात्र-छात्राएं दूसरी और तीसरी मंजिल पर चलने वाली दो आर्ट-हॉबीज क्लासेज अटेंड कर रहे थे।


कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल अवैध रूप से बनी थी
प्रशासन के अनुसार, तक्षशिला नाम का यह कॉम्प्लेक्स कागजों में तीन मंजिला है। इसमें जिम, फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट, नर्सिंग होम समेत कई शॉपिंग सेंटर्स हैं। इसकी चौथी मंजिल अवैध रूप से बनी थी। ऐसी रिपोर्ट्स के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने जांच के आदेश दिए थे।


 


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन