एवरेस्ट की 5 हजार मीटर ऊंचाई पर होगा फैशन शो, मॉडल्स -40 डिग्री सेल्सियस में रैंप वॉक करेंगी
यह रैंप वॉक 26 जनवरी को होगी, मकसद- पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना मॉडल्स बेस कैंप तक पहुंचने के लिए 140 किमी ट्रैकिंग करेंगी, इसमें 12 देशों की 17 मॉडल्स हिस्सा ले रही हैं नई दिल्ली (अमित कुमार निरंजन). पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दुनिया में पहली बार माउंट एवरेस्ट बेस कैंप के ऊपर 5,644 मीटर की ऊंचाई पर इंटरनेशनल फैशन शो होगा। 26 जनवरी को होने वाले इस शो में मॉडल्स माइनस 40 डिग्री तापमान में सिर्फ 25% ऑक्सीजन की मौजूदगी में रैंप वॉक करेंगी। इस दौरान वे ऐसे परिधानों और जूतों का प्रदर्शन करेंगी, जो जमीन में कुछ ही माह में पूरी तरह से गल जाएंगे। यही नहीं, आईआईटी दिल्ली की मदद से तैयार किए गए वाटर लेस स्प्रे का इस्तेमाल कर करीब 8 हजार लीटर पानी भी बचाएंगी। यह फैशन नेपाल और भारत मिलकर कर रहे हैं। इसमें 12 देशों की 17 मॉडल्स हिस्सा ले रही हैं। इस फैशन शो में...