रायबरेली-भीषण ठंड,लेकिन सुरक्षा भी जरूरी गुरुबख्शगंज पुलिस की महिला कांस्टेबलो की मुस्तैदी देख हर कोई दंग
सन्दीप मिश्रा
ब्यूरो
रायबरेली:-हड्डियों को गलाने वाली ठंड में भी पुलिस अपनी ड्यूटी सक्रियता से कर रही है। जिसको देखकर लोग कह सकते हैं कि हम अपने घरों में सुरक्षित हैं देश की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे सैनिकों के ऊपर है तो देश के अंदर घरों में हमें सुरक्षित रखने वाली पुलिस भी उसी मजबूती से सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है ।
जैसे कि हमारे देश के सेना के जवान सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं । ऐसा ही कुछ आलम गुरबक्शगंज पुलिस का रायबरेली रोड पर देखने को मिला । जिसमें ना केवल पुरुष सिपाही ही सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे , बल्कि महिला सिपाहियों ने भी ठंड में सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वालों पर सख्त निगाह रखते हुए दिखाई दी। एक ओर ठंड का प्रकोप तो दूसरी ओर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी लेकर चल रही पुलिस ने चंदवल मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग की। जिसमें सब स्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव व अन्य आरक्षी अरविंद यादव हेड कांस्टेबल राम दरस यादव सतीश मौर्य जामवंत जगदीश यादव सपना व गीता मौजूद थी। जिन्होंने अराजक तत्व पर अपनी निगाह बनाए रखने के साथ-साथ वाहन स्वामी को सही सलाह दी। जिससे सही नियमों से कार्य किया जाए और हो रही दुर्घटनाओं से निजात मिल सके और सभी को कागज रखने व हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे लोगों की सुरक्षा हो सके। मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबलों ने भी वाहन पर सवार महिलाओं को यातायात नियमों के तहत वाहन चलाने और वाहन पर सवार होने की सलाह दी । साथ ही साथ महिलाओं को यह भी समझाया कि घर के पुरुषों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए भी प्रेरित करने का प्रयास किया करें। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पुलिस मित्र का भी बेहतरीन परीक्षा दिया और मौके पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जिससे कि राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके नौजवान पुलिसकर्मियों के भीतर समाज सेवा की भावना को देखकर ग्रामीणों ने भी उनके कार्यों की सराहना की लेकिन एक कथन को भी साथ में जोड़ा की अभी शुरुआत है आगे उनके अंदर भी पुलिसिया रंग चढ़ जाएगा । तब पुलिस के यही कर्मी कुछ अलग ही करते दिखेंगे।