<no title>

सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट


श्यामदेउरवा:-परतावल ब्लॉक के विश्वशांति निकेतन महाविद्यालय रुद्रपुर भलुहि में आयोजित पांच दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के चौथे दिन शुक्रवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने भी हिस्सा लिया।



कॉलेज के छात्रों को तीन ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमे पहला ग्रुप श्वेता पाण्डेय के ग्रुप में अमित,शाहीन,नम्रता त्रिपाठी, शिखा,ज्योति,संजिला,सलोनी,अजय,रतन मौजूद रही।वही दूसरी ग्रुप के इब्राहिम, दीपक शीतल,अंजू,शबनम,मौजूद थे। वही तृतीय ग्रुप में अमित शुक्ला,प्रेरणा,नेहा,शर्मिला,शबनम,प्रतिभा,शीतल, अंशु ने बहुत अच्छे से आकर्षण ढंग से कुकिंग प्रतीयोगिता देखकर सभी मंत्रमुग्ध रह गए। फिलहाल सभी प्रतियोगिताओं का रिजल्ट 07 दिसम्बर को कार्यक्रम के समापन के दिन किया जाएगा।इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ सुरेश चंद्र पाण्डेय, प्राचार्य डॉ विनोद सिंह,शिक्षकगण चंद्रकांत पाण्डेय, रजत चौबे, पूजा सिंह, श्वेता पाण्डेय, सुमैया,हमना,नीरज आर्या सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



 


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन