तेलंगाना: तहसीलदार को जिंदा जलाने के बाद कर्मचारियों में दहशत, रस्सी बांध कर रहे हैं काम

 


                    आंध्रप्रदेश के कुरनूल स्थित एक गांव में तहसीलदारों के बीच डर इस कदर छाया हुआ है कि वे अब लक्ष्मण रेखा खींच कार्यालय का काम कर रहे हैं। यह रेखा को उन्होंने यूं नहीं खींचा है, बल्कि इसके खींचने के पीछे उनके मन में बैठा ये खौफ है कि कार्यालय में कोई आकर उन्हें जिंदा न जला दें। इस रेखा को पार करने की इजाजत किसी को नहीं है, अगर किसी को कोई बात करनी होती है या कोई दस्तावेज देना होता है उसे उस रेखा के उस तरफ से ही करना होता है। 


 

क्या था मामला 

इस डर के पीछे दिन दहाड़े घटी वह घटना है जिसने पूरे तहसीलदार कार्यालय में कोहराम मचा दिया था। घटना उस समय  की है जब इसी कार्यालय में काम करने वाली विजया अपने चैंबर में अकेली थी। उसी समय संदिग्ध भूमि विवाद के चलते उनके कार्यालय में दिनदहाड़े कथित रूप से एक व्यक्ति ने ज्वलनशील प्रदार्थ डालकर जिंदा जला दिया था। उस समय उनके ड्राइवर ने उन्हें बचाने के कोशिश भी की थी। जिसमें वह नाकाम रहा था, तबतक वे बहुत चल चुकी थी। जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद पूरे कार्यालय में डर का माहौल छाया हुआ था।
  
तहसीलदार उमा माहेश्वरी ने बताया कि वे इस घटना के बाद इतना डर गई है कि उन्होंने अपने दफ्तर में सीट से कुछ फीट दूरी पर रस्सी बांधकर रखी हुई है। जिससे लोग उनके करीब न आ सके और दूर से ही उनसे बातचीत करें। उन्होंने अपनी सीट के सामने एक बड़ा टेबल रखा हुआ, जिन लोगों अपना पत्र या दस्तावेज होता है, वे उन्हें उस दस्तावेज को कुछ दूरी से सौंपने के लिए कहती है। वहीं इसी कार्यालय में काम करने वाले अन्य अधिकारियों का कहना है कि अधिकारी को जलाकर मारने की घटना के बाद इसके उपाय के बारे में सोचने को मजबूर होना पड़ा।
 
घटना की जांच कर पुलिस ने बताया कि 'किसी सरकारी कार्यालय में इस प्रकार की घटना पहली बार हुई है। जिस व्यक्ति ने इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया था। वह भी जल गया है उसका भी अस्पताल में  इलाज चल रहा है। वह हमारी हिरासत में है। वह करीब 50-60 प्रतिशत जल चुका। इस मामले की शुरुआती जांच के आधार पर उन्होंने बताया, 'ऐसा लगता है कि किसी जमीन विवाद के चलते हमला हुआ है. उसने ऐसा क्यों किया या किसी ने उसे ऐसा करने के लिए उकसाया, ये जांच के दौरान पता चलेगा


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन