शेयर बाजार / सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का, निफ्टी 63 प्वाइंट गिरकर 11950 के नीचे फिसला
शेयर बाजार
बाजार में आज बिकवाली देखी जा रही है। सेंसेक्स 201 अंक गिरकर 40,452.26 पर आ गया। निफ्टी में 63 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 11,948.50 का निचला स्तर छुआ। विश्लेषकों का कहना है कि रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश का क्रेडिट रेटिंग आउटलुक घटाने की वजह से बाजार में दबाव है।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 20 और निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इन्फ्राटेल का शेयर 4% लुढ़क गया। सन फार्मा में 3% नुकसान देखा गया। हिंदुस्तान यूनीलीवर 2% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1% नीचे आ गया।
दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 2.5% उछाल आया। इंडसइंड बैंक 2.4% चढ़ा। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2% और यस बैंक में 1.5% बढ़त देखी गई। हीरो मोटोकॉर्प, मारुति और कोटक बैंक में 0.5% से 0.7% तक तेजी आई।