लखनऊ : गोमती नगर के विभूति खंड के पास झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

   


 राजधानी के गोमतीनगर स्थित विभूतिखंड में  डिवाइन हॉस्पिटल के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की कई झोपड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाडियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालंकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।


कबाड़ से उठा धुआं


जानकारी के मुताबिक हनीमैन ब्रिज के नीचे आसामी रहते हैं जो कि कबाड़ का काम करते हैं। वहां सुबह साढ़े आठ बजे  लगभग कबाड़ से धुंआ उठने लगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि तकरीबन 15 से 20 झोपड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं।


आग इतनी भयानक थी कि  कुछ ही देर ने आसपास की काफी झोपड़ियां भी चपेट में आ गईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने की वजह से  झोपड़ियों में रखे सामान में नकद और जेवर भी जलकर खाक हो गए।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन