अधिवक्ता विनय पाण्डेय ने की पहल,बीमार महिला का हुआ इलाज
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट महराजगंज:- महाराजगंज नगर क्षेत्र में ब्लॉक गेट के पास सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला अपने बच्चे के साथ दो-तीन दिन से एक चिकित्सक के क्लीनिक के बगल में बेसुध पड़ी थी,पता चलने पर अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय ने मौके पर तुरंत पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को इसकी सूचना देते हुए, साथ ही साथ उस महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाने का भी प्रयास किया। सदर कोतवाल महाराजगंज के सहयोग से वह महिला जिला चिकित्सालय महाराजगंज में अपने बच्चे के साथ भर्ती हुई,उसको डिस्चार्ज कराते हुए महिला को उसके बच्चे को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की देखरेख में महिला सिपाहियों की अभिरक्षा में उसे गोरखपुर मातृछाया सेंटर में पुनर्वास व काउंसलिंग के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय एडवोकेट ने पूर्व में भी मानसिक रोगियों को उनका इलाज कराते हुए उनके पुनर्वास सेंटर में भिजवाने की बहुत ही मदद की है विनय कुमार पांडे एडवोकेट से पूछने पर उन्होंने बताया कि कि हमें बेसहारा बेघर व मानसिक रोगियों के पुनर्वास तथा उनका सहयोग करने में बहुत ही आत्मिक खुशी का अनुभव होता ह...