उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न
ऽ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न, मजबूत संगठन पर जोर।
ऽ जल्द ही निर्मित होंगी, जिला कमेटियां, युवाओं एवं सामाजिक समीकरण को साधने की रणनीति।
ऽ आर्थिक मंदी के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान।
ऽ प्रदेश के ज्वलन्त मुद्दों पर आन्दोलन की रणनीति हुई तय।
लखनऊ 31 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरूभवन में सम्पन्न हुई। बैठक में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों को उनका कार्यक्षेत्र आवंटित हुआ। प्रत्येक सचिव को उनके जिलों का प्रभार आवंटित हुआ और महासचिवों को उनके जोनों का भी वितरण हुआ। बैठक में जल्द ही जमीनी स्तर पर संगठन निर्माण को पूरा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि जल्द ही जिला कमेटियों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा। जिला कमेटियों में स्थानीय सामाजिक समीकरण पर फोकस किया जायेगा और संघर्षशील, आन्दोलनकारी युवाओं को तरजीह दी जायेगी। प्रदेश कमेटी की तर्ज पर जिला कमेटियों में भी अब एक निश्चित ढांचा और निश्चित संख्या होगी। जिला कमेटी पहले की तुलना में छोटी होगी। जिला कमेटियों में हर पदाधिकारी की निश्चित जिम्मेदारी और जवादेही सुनिश्चित होगी।
आर्थिक मंदी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी 10 दिवसीय कार्यक्रम घोषित किया गया है। बैठक में 10 दिवसीय अभियान के क्रियान्वयन की रणनीति बनी। बैठक में तय हुआ है कि आर्थिक मंदी के खिलाफ पूरे सूबे में कांग्रेसी कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलंेगे। सभी जिलों पर धरना-प्रदर्शन, नुक्कड़ सभाओं, किसान जनसुनवाई और अन्य कार्यक्रमों की योजना भी बनी। यह 10 दिवसीय अभियान 05 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश कांगे्रस कमेटी की बैठक में पूरे सूबे की ज्वलन्त समस्याओं पर गहन मंथन हुआ। प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, ध्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों की कर्जमाफी, उचित फसल मूल्य, सहकारी समितियों में भ्रष्टाचार, बिजली दरों में वृद्धि, बन्द चीनी मिलों का सवाल, आलू किसानेां की समस्या, बुनकरों के सवाल, पीतल एवं चमड़ा जैसे लघु उद्योगों की समस्याओं, कांग्रेस कार्यकाल में शुरू की गयी सिंचाई योजनाएं जो सरकार की अनदेखी से बन्द हुई, गन्ना मूल्य में वृद्धि, आवारा पशुओं की समस्या, बढ़ती बेरोजगारी, महिला हिंसा, व्यापारियों की समस्याओं, पुलिस उत्पीड़न, प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को मुआवजा और पुनर्वास, पालीटेक्निक कालेजों का निजीकरण, शिक्षा का निजीकरण, जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था, जापानी बुखार एवं डेंगू की रोकथाम में सरकारी अनदेखी, बन्द पड़े औद्योगिक क्षेत्रों को खोलने, अवैध खनन जैसे मुद्दों पर आन्दोलन की रणनीति बनी।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी, श्री पंकज मलिक, श्री ललितेश पति त्रिपाठी, श्री दीपक कुमार और महासचिव श्री आलोक कुमार, श्री विश्वविजय सिंह, श्री धु्रराम लोधी, श्री यूसुफ अली तुर्क, श्री अनिल यादव, श्री राजीव त्यागी, श्री वीरेन्द्र सिंह गुड्डू, श्री योगेश दीक्षित, श्री राहुल राय, श्रीमती शबाना खण्डेलवाल, श्री बदरूद्दीन कुरैशी और सचिवगण श्री गुरमीत भुल्लर, श्री विदित चैधरी, श्री राहुल रिछारिया, श्री देवेन्द्र निषाद, श्री मुनीन्द्र सूद बाल्मीकि, श्री विवेकानन्द पाठक, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री ब्रहमस्वरूप सागर, श्री रमेश शुक्ला, श्री धीरेन्द्र सिंह धीरू, श्री सत्य संयम सैनी, श्री प्रेम नरायन पाल, श्री शाहनवाज आलम, श्री कनिष्क पाण्डेय, श्री अमित सिंह दिवाकर, श्री कुमुद गंगवार, श्री राकेश प्रजापति, श्री मुकेश धनगर, श्री हरदीपक निषाद, श्री जीत लाल सरोज, श्री सचिन चैधरी, श्री प्रदीप कुमार कोरी उपस्थित रहे।