स्नातक एमएलसी प्रत्याशी हरिकिशोर के समर्थन में बैठक
मैनपुरी सर्किट हाउस में आगरा स्नातक चुनाव से संबंधित एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के यशस्वी, कर्मठ प्रान्तीय महामंत्री श्री संजय सिंह, जुझारू, संघर्षशील कोषाध्यक्ष परम श्रद्धेय श्री शिव शंकर पांडेय, आगरा स्नातक क्षेत्र के बहुत ही संघन्ष्ठि नेता परम आदरणीय श्री हरिकिशोर तिवारी ,प्राथमिक शिक्षक संघ मैनपुरी के सभी ब्लाक अध्यक्षों से वार्ता कर अधिक से अधिक संख्या में वोट बनवाने की अपील की। जनपद-मैनपुरी के समस्त ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के साथियों द्वारा भरे गए फार्म आदरणीय हरिकिशोर तिवारी जी को सौंपे गए । एवं अभी 1000 फार्म और भरकर जल्द से जल्द प्रदान करंगे ।
इस अवसर पर माननीय महामंत्री श्री संजय सिंह जी ने कहा शिक्षक, कर्मचारियों के सम्मान की रक्षा के लिए श्री हरिकिशोर तिवारी जी को भारी मतों से जिताने की आवश्यकता है । आदरणीय कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर पांडेयजी ने कहा शिक्षकों व कर्मचारियों की आवाज़ को सदन में उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट बनवाये। आगरा स्नातक क्षेत्र के प्रत्याशी श्री हरिकिशोर तिवारी जी ने कहा चुनाव लड़ने की वजह युवाओं की आवाज़ को बुलंद करना है।सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों को समाप्त कर पूंजीपतियों को लाभ दिलाए जाने का प्रयास हो रहा है आज सरकार के अंदर संवेदनशीलता समाप्त हो चुकी है। आज के इस कार्यक्रम में जिला सह संयोजक राजेश पांडेय,जिला कोषाध्यक्ष रामपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण यादव, जिला महिला उपाध्यक्ष अनुपम चौहान, ब्लाक अध्यक्ष घिरोर मुकेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष करहल श्री चन्द्र यादव, ब्लाक अध्यक्ष सुल्तानगंज प्रेम प्रकाश शाक्य, ब्लाक अध्यक्ष कुरावली शयाम किशोर पाठक, ब्लाक बरनाहल से सत्येन्द्र यादव, ब्लाक किशनी से अतुल यादव, ब्लाक जागीर से मनोज कश्यप, एवं सादिक़ अहमद, केशरी नन्दन, विनोद पीटीआई, नगर क्षेत्र से अनुराग तिवारी, अवनीश शुक्ला, ओमकिशोर दुबे, विनोद कुमार,रमा कान्त दुबे,बदरुद्दीन आदि लोगोंने तन मन धन से साथ देने का वादा किया ।
प्रणवीर यादव
(जिला संयोजक)
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद-मैनपुरी