श्यामदेउरवा पुलिस ने की बैंकों की सघन चेकिंग
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट
श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा स्थित वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी दी गई। बाइक चालको को हेलमेट और चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाने की सख्त निर्देश भी दिए गए।
वाहन चेकिंग से लोगो में सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता भी देखने को मिली बाइक सवार हेलमेट के साथ दिखे नशे में एवम तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों पर पुलिस की खास नजर टिकी रही,उसके बाद श्यामदेउरवा में शुक्रवार को श्यामदेउरवा,परतावल, मंगलपुर,हरपुर,छपिया में स्थित भारतीय स्टेट बैंक,पूर्वांचल बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,HDFC बैंक में सघन चेकिंग किया गया।
और सख्त दिशा निर्देश दिया गया। और वेवजह बैंक में आने वालों से पूछताछ की गयी। वही बैंक में लगे सायरन, अग्निशमन यंत्रों की भी चेकिंग की गयी और सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी के दौरान सख्त रहने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक रामचरन,कॉन्स्टेबल अनूप यादव आदि पुलिस बल मौजूद रहे।