श्यामदेउरवा-पांच नवम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आगाज
सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट
श्यामदेउरवा:-परतावल ब्लॉक के ग्राम परसिया इंद्रपुर,पिपरपाती में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पांच व छः नवम्बर को होने जा रहा है। इसमें कई मण्डल की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें विजेता टीम को 07 हजार के साथ शील्ड व मैडल, द्वितीय पुरस्कार 5000 के साथ शिल्ड व मैडल तथा तृतीय पुरस्कार 3000 के साथ शिल्ड व मैडल दिया जाएगा। इस आयोजन के व्यवस्थापक रामसरन साहनी, संयोजक व्यास साहनी, अध्यक्ष एवं संचालक सुख सागर गुप्ता हैं।