शहीदो के शहादत को सलाम,सैकड़ो लोगो ने दीप जलाकर किये श्रद्धासुमन अर्पित

सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट


श्यामदेउरवा क्षेत्र के पुरैना में हुआ दीप का कार्यक्रम


श्यामदेउरवा:- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पुरैना में स्तिथ नीम के बृक्ष के नीचे लगभग डेढ़ हजार दिए शहीदो के नाम पर जलाए गए,और पूरे ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़कर  कर हिस्सा लिया,माँ लक्ष्मी के कमेटी के सदस्यों ने  ये प्रोग्राम रखा था। सिर्फ एक दीया नहीं बल्कि दीपावली के सारे दीये इसी नाम पर जलाएं। हम अपने घरों में तभी तक सुरक्षित हैं,जब हमारे सैनिक सीमा पर चौकस हैं।



इस चौकसी में उन सैनिकों का त्याग भी शामिल है।जो अब हमारे बीच नहीं हैं। देश पर कुर्बान होने वाले बेटों को याद करना हमारा नैतिक धर्म है। हमारे जो जवान बर्फीली रातों में पहाड़ों व रेगिस्तान में चौकसी करते रहते हैं। एक सामान्य व्यक्ति को यदि उस दशा में एक दिन रहना पड़े तो वह बीमार हो जाएगा। जरा सोचिए हमारे सैनिक दिन-रात ऐसे ही माहौल में रहते हैं। जरूरत इस बात की है कि हम अपने सैनिकों के त्याग और बलिदान को समझें,हम यदि और कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम उन सैनिकों को याद कर ही सकते हैं जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवा दिए।



इसका सबसे सरल उपाय है एक दीप जलाना। इस दीवाली यह दीप आप कहीं भी जला सकते हैं। किसी शहीद स्मारक, किसी शहीद की प्रतिमा पर अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर।शहीद सैनिक हमारी यादों में बसते हैं। इन यादों को अभिव्यक्त करें एक दीप जलाकर।




इस दौरान मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा निर्भय सिंह,प्रमोद पाण्डेय,ग्राम प्रधान अर्जुन कुमार,बेचन राय,विनोद गौड़,दीपक पटेल,सदस्य मंटू,सोनू,रिंकू,कृषमुनि,सुजीत,सूरज,कन्हैया,मोनू,अशोक,आदित्य व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन