परतावल-घटिया मटेरियल से हो रहा निर्माण,सरकारी धन का बंदरबांट करने में लगे जिम्मेदार
अखिलेश दुबे की रिपोर्ट
परतावल:- यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'कायाकल्प' में भी लूट मची हुई है । सर्व शिक्षा अभियान को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 'कायाकल्प' योजना के तहत स्कूलों की मरम्मत कर सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए अभियान चलाया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करा कर अपनी जेब भरने में लगे हैं।ताजा मामला परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत महादेवा उर्फ बलुआभार का है। ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालय में 'कायाकल्प' योजना के तहत विद्यालय में टायल्स लगवा रहे हैं। ग्राम प्रधान द्धारा कराए जा रहे इस कार्य में घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मानक के विपरित सीमेंट की मात्रा से मसाला बनाकर सरकारी धन को लूटने का प्रयास किया जा रहा है।