महराजगंज-पोषण चौपाल में रहा खान-पान और स्तनपान पर जोर

सवांददाता महराजगंज


सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट


:- ग्राम पंचायत कवलदह आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगा पोषण चौपाल


महराजगंज:-धानी ब्लाक के ग्राम पंचायत शिलदह उर्फ कवलदह प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण चौपाल लगाया गया। जहाँ पर हरी सब्जियां का प्रदर्शन कर खान-पान और स्तनपान पर जोर दिया गया।
चौपाल में उपस्थित गर्भवती व धात्री महिलाओं को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पार्वती रजक एवं रंभावती ने खान-पान पर विशेष ध्यान देने सहित स्तनपान और ऊपरी आहार के बारे में विस्तार से बताया।



 चौपाल में हरी सब्ज़ियों का प्रदर्शन कर उसमें पोषण तत्वों के बारे में बताया। गर्भवती महिलाओं से कहा कि वे गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करें। एनीमिया से बचने के लिए आयरन की गोली के साथ-साथ हरी साग सब्जियों, चना, गुड़, अंकुरित दालें, मौसमी फल का सेवन करती रहें।
       प्रसव के बाद नवजात तो गाढ़ा पीला दूध अवश्य पिलाएं। माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत समान है, ऐसे में कम से कम छह माह तक सिर्फ और सिर्फ स्तनपान ही कराएं।
     धात्री महिलाएं छह माह तक स्तनपान कराने के साथ ही छह माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार ( पूरक आहार) देना शुरू करें। सात से 23 माह तक स्तनपान के साथ पूरक आहार दें। पूरक आहार साफ सुथरे तरीके से घर का बना हो, जिसे साफ कटोरी में रख कर खिलाया जाए।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा देवी, इंद्रकांति आशा कार्यकर्ता शशिकला, मंजू वर्मा, नीतू गुप्ता मौजूद रहीं।गर्भवती महिलाओं में उर्मिला, नीलम, सन्धती, वंदना ,धात्री महिलाओं में सुनीता, रंजना, अनीता तथा 7 -23 माह के बच्चों में देवांश, कृष्णा व परी मौजूद रहे। कार्यक्रम में यूपीटीएसयू के पोषक विशेषज्ञ सीपीएम सिंह भी मौजूद रहे।कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती नीलम ने कहा कि चौपाल में खान-पान एवं साफ सफाई के बारे में जो जानकारी दी गई उसे अपने दैनिक जीवन में उतारा जाएगा, ताकि सेहत सही रहे।धात्री रंजना ने कहा कि छह माह तक स्तनपान कराने के प्रति न केवल प्रेरित किया गया बल्कि उसके फायदे भी बताए गए। बच्चे को पूरक आहार देने के तौर तरीके भी बताए गए। जिस पर अमल किया जाएगा ताकि बच्चे की सेहत सही रहे।



जिले में जन्म के एक घंटे के अंदर 92.80 प्रतिशत बच्चों ने किया स्तनपान 


महराजगंज में जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज सिंह ने बताया कि हेल्थ मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम के मुताबिक जिले में पहली अप्रैल से 30 सितम्बर तक कुल 25174 बच्चों ने जन्म लिया, जिसमें से 23374 बच्चों ने एक घंटे के अंदर स्तनपान किया जो 92.8 प्रतिशत है।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन