कांग्रेसियो ने की छात्र नेता से मुलाकात
लखनऊ 21 अक्टूबर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनेां ने नैनी सेन्ट्रल जेल, इलाहाबाद पहुंचकर नैनी सेन्ट्रल जेल में निरूद्ध छात्र नेता श्री अखिलेश यादव एवं अन्य नेताओं से मुलाकात की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उ0प्र0 सरकार ने छात्र परिषद के विरूद्ध छात्र संघ के चुनाव की मांग कर रहे छात्र नेताओं के खिलाफ गैर लोकतांत्रिक एवं तानाशाहीपूर्ण दमनात्मक कार्यवाही करते हुए श्री अखिलेश यादव एवं अन्य छात्र नेताओं को जेल भेज दिया है, जिनसे मिलने उक्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं अन्य नेतागण नैनी जेल गये और जेल में बन्द छात्र नेताओं से मुलाकात की। छात्र नेताओं से मुलाकात के दौरान उन्होने कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का संदेश दिया, जिसमें श्रीमती गांधी ने छात्र आन्दोलनों से डरी सरकार द्वारा छात्र परिषद का फैसला निरस्त कर दिये जाने को छात्रों की जीत बताते हुए छात्रों को बधाई संदेश दिया है।
छात्र नेताओं से मुलाकात करने के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चैधरी ने कहा कि श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने उनके माध्यम से छात्र नेताओं को यह भरोसा दिलाया है कि उ0प्र0 की भाजपा सरकार के बबर्रतापूर्ण निर्णय एवं छात्र आन्दोलनों को कुचलने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस सदैव लड़ाई लड़ने को तैयार है और छात्र एवं छात्राओं के साथ उनकी न्यायोचित व लोकतांत्रिक लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री विवेकानन्द पाठक, श्री मुकुन्द तिवारी, श्री मधुसूदन तिवारी, श्री तसलीमुद्दीन पार्षद, श्रीमती पूनम सिंह, श्री जितेन्द्र तिवारी, श्री आशीष पाण्डेय, श्रीमती मधु सिंह आदि उपस्थित रहे।