जीएसटी के बाद जिला पंचायत टैक्स काटने पर व्यापारियों में आक्रोश







जीएसटी टैक्स के बावजूद जि0पं0 टैक्स काटने पर आक्रोशित चौहान गुट व्यापारी, डीएम को ज्ञापन 

 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने लगातार व्यापारियों पर जनपद भर में जीएसटी टैक्स देने के बावजूद जिला  पंचायत द्वारा कर टैक्स रसीद काटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने निंदा करते हुए प्रदेश व जनपद टीम के नेतृत्व में जिला पंचायत की खिलाफ जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने प्रशासन को अवगत कराया कि जब हमारा व्यापारी जीएसटी टैक्स दे रहा है उसके बावजूद भी जिला पंचायत की ओर से जबरन जिला परिषद टैक्स काटना व्यापारियों का शोषण है यही नही रशीद में मोबाइल की दुकान को आईस्क्रीम की दुकान दिखाकर व्यापारी को गुमराह कर कार्यालय दौड़ाने पर मजबूर किया जाता है। प्रदेश उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने कहा कि इस दीपावली त्योहार पर किसी तरह से व्यापारियों का शोषण बर्दास्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह ने कहा कि धरई चौराहा मेहंदीगंज सहित नसीराबाद के व्यापारियों पर कर टैक्स की रशीद काटने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है व्यापारी प्रदर्शन के लिए उग्र है अगर निस्तारण नही हुआ तो धरना प्रदर्शन का प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस मौके पर शिव प्रकाश गुप्ता, गीता गुप्ता एजाज उर्फ शीबू अटल प्रताप परिमान बहादुर सिंह दिलीप अग्रहरी अरविंद केवट रिंकू सिंह मोहम्मद नजर चंद्रभान सिंह सहित चौहान गुट के दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।







Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन