इन्दिरा के बलिदान दिवस पर कांग्रेसियो ने किया रक्तदान

लखनऊ 31 अक्टूबर।
पूर्व प्रधानमंत्री-भारत रत्न स्व0 इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के मध्य जोन अध्यक्ष राजेश सिंह काली ने बताया कि इसके पूर्व सर्वप्रथम उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कार्यालय स्थित स्व0 इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा, राजीव चैक स्थित राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदुपरान्त युवा कांग्रेस कार्यालय पर इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके उपरान्त जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस मौके पर सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सेवादल के स्वयं सेवकों ने गार्ड आफ आनर दिया।
श्री काली ने बताया कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सेवादल के स्वयं सेवकों में रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय के अलावा श्री सुभाष पाण्डेय, श्रीमती इन्दु पाण्डेय, श्री हिमंाशुधर द्विवेदी, श्री संजीव सिंह, श्री अभिषेक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता रावत, श्री सौरभ पाण्डेय, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री जीवन कुमार श्रीवास्तव, श्री अमानुर्रहमान एडवोकेट, श्री आलेख पाण्डेय, श्री मोहित कौल, श्री कुशाग्र वत्स आदि शामिल रहे। इस अवसर पर सेवादल के स्वयंसेवकों द्वारा इंदिरा गांधी अमर रहें, सरदार पटेल अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा जी का नाम रहेगा, अमर शहीदों तुम्हें नमन-3, सोनिया गांधी-राहुल गांधी जिन्दाबाद, प्रियंका गांधी-कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए रक्तदान किया गया।
श्री काली ने बताया कि रक्तदान शिविर में डाॅ0 राम मनोहर लेाहिया अस्पताल की पैरामेडिकल टीम में डाॅ0 दिलीप कुमार गुप्ता, डा0 निति, डा0 शिक्षा, डा0 स्वाती, श्री राम नाथ, श्री सोनू, श्री सुनील एवं जितेन्द्र शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवादल के स्वयंसेवकों में श्री राजेश सिंह काली, श्री सुशील तिवारी सोनू पंडित, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री आर0एस0 भदौरिया, श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री रमेश चन्द्र गुप्ता खन्ना जी, मो0 लईक अहमद, श्री कुशेन्द्र कुशवाहा, श्री मो0 शमी, श्री शीतला शर्मा, श्री प्रभाकर पाण्डेय, नजमा बेगम आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन