बलिदान दिवस पर इन्दिरा की प्रतिमा पर भव्य माल्यार्पण
लखनऊ 31 अक्टूबर। भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी की 35वीं शहादत दिवस एवं भारत रत्न-लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इंदिरा जी की शहादत दिवस के समय प्रातः 09.29 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं प्रार्थना सभा में दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तदुपरान्त युवा कांग्रेस कार्यालय में स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके उपरान्त जीपीओ पार्क स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सरदार पटेल प्रतिमा पर मौजूद लोगों को श्री अजय कुमार लल्लू ने सम्बोधित भी किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद, पूर्व मंत्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी,...