सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे,दलित के घर किया भोजन
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में बजरंग बली के दर्शन-पूजन करने के बाद बुधवार को रामनगरी (अयोध्या) पहुंच गए हैं। सबसे पहले उन्होंने दलित बस्ती का दौरा किया। यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मेवालाल के घर पहुंच कर भोजन किया। इस दौरान उन्होंने दलित परिवार के बाकी सदस्यों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की है। सीएम कुछ समय दिगंबर अखाड़ा में भी समय बिताया और अखाड़ा के महंत सुरेशदास से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करेंगे। हनुमानगढ़ी, कनक भवन समेत अन्य प्रमुख धर्मस्थलों और मंदिरों में भी जाएंगे। संत समाज से मुलाकात करने के अलावा बलरामपुर और अयोध्या मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के करीबी एवं दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास के अनुसार वे हनुमानगढ़ी एवं रामजन्मभूमि पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे तथा संतों से भी भेंट करेंगे। मध्याह्न का भोजन दिगंबर अखाड़ा में ग्रहण करने से पूर्व मुख्यमंत्री रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास से मिलने उनके आश्रम मणिराम दास जी की छावनी भी जाएंगे।
बुधवार सुबह अयोध्या निकलने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में मोहान रोड पर स्थित स्पर्श बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे और दृष्टिबाधित बालिकाओं से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों ने उन्हें भजन सुनाया। मेरठ की रैली में योगी ने कहा था कि अगर सपा-बसपा गठबंधन को अली पर भरोसा है तो हमें बजरंग बली पर। इस टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी है। इस दौरान के कार्यक्रम निरस्त होने के बाद योगी ने मंगलवार को लखनऊ में बजरंगबली के दर पर मत्था टेका। आवास पर दिन भर कार्यकर्ताओं से मिलते रहे। अब बुधवार को वह अयोध्या में होंगे। इसी दिन वह देवी दर्शन के लिए देवीपाटन (बलरामपुर) भी जा सकते हैं। बहुत संभव है कि वह रात्रि विश्राम भी वहीं करें।