जेट के कर्जदाताओं ने कहा- बोली प्रक्रिया सफल रहने की उम्मीद; शेयर में फिर भी 34% गिरावट
शेयर बाजार खुलने से पहले गुरुवार सुबह जेट एयरवेज के कर्जदाताओं ने बयान जारी किया कि एयरलाइन की हिस्सेदारी बेचने के लिए जारी बोली प्रक्रिया सफल रहने की उम्मीद है। लेकिन इससे शेयर में गिरावट नहीं रुकी। एनएसई पर शेयर 34% लुढ़क कर 158.70 रुपए पर पहुंच गया। बीएसई पर 30% गिरावट के साथ 168.60 पर आ गया। बैंकों से इमरजेंसी फंड नहीं मिलने की वजह से जेट एयरवेज ने बुधवार रात से सभी उड़ानें बंद कर दीं। इस वजह से एयरलाइन के शेयरों में बिकवाली बढ़ गई।
जेट एयरवेज के कर्जदाताओं ने तय किया है कि एयरलाइन को बचाने के लिए समर्थ निवेशकों से सशर्त बोलियां मांगना सबसे अच्छा तरीका है। एयरलाइंस के 75% तक शेयर बेचने के लिए बैंकों ने बिडिंग की प्रक्रिया शुरू की थी। पहले चरण में मिले प्रस्तावों (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) के आधार पर चुने गए निवेशकों को 16 अप्रैल को बोली के दस्तावेज जारी किए जा चुके हैं। 10 मई तक प्रक्रिया पूरी होगी।
एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए का कहना है कि जेट एयरवेज की उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए उससे ठोस और भरोसेमंद प्लान मांगा जाएगा। नियामक दायरे में रहते हुए एयरलाइन की मदद की जाएगी। बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी कहा था कि नियमों के मुताबिक जेट के रेजोल्यूशन प्रोसेस में मदद करेगी।