इस शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे बैंक, RBI ने दिए निर्देश


आरबीआई ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बैंकों की सरकारी कामकाज करने वाली शाखाएं वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन 31 मार्च (रविवार) को भी खुली रहेंगी। चालू वित्त वर्ष 2018-19 का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार पड़ रहा है इसलिए सरकारी लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है।


आरबीआई ने कहा कि सरकार ने इच्छा जताई है कि वित्त वर्ष 2018-19 में एजेंसी बैंक के सभी सरकारी लेनदेन उसी वित्त वर्ष में गिने जाएं और इसके लिए विशेष प्रावधान होने चाहिए। लिहाजा सरकारी बैंकिंग करने वाली सभी शाखाएं 30 मार्च को रात आठ बजे और 31 मार्च को शाम छह बजे तक खुले रखे जाएंगे।


रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एंड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। सर्कुलर में यह भी कहा गया है RTGS और NEFT सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉ निक लेनदेन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे।


Popular posts from this blog

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टेरी मनिया टीकर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन का दौर हुआ तेज

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन