पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का हमला, पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
पश्चिम बंगाल के बालूरघाट में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है। पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें: दो चरणों की वोटिंग से बंगाल के विकास की स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर भी रोक लग गई है। लाख कोशिशों और धमकियों के बावजूद हमारे किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा भाइयों ने, माताएं-बहनों ने भारी संख्या में वोट किया। टीएमसी की गुंडागर्दी को आपने जवाब दिया। बंगाल के लोगों को अपने सपने पूरे करने हैं। बंगाल की जनता 23 मई को पश्चिम बंगाल में हिंसा करने वालों को और दीदी को सजा देगी। यहां गरीबों को गरीब रखने का षड्यंत्र रचा जाता है। शारदा, नारदा और रोज वैली घोटाले के नाम पर बंगाल की जनता का पैसा लूटा है। मां, माटी और मानुष के नाम पर ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है। जिन युवाओं ने परीक्षाएं पास कर ली, उन्हें नौकरी नहीं दे रही है। केंद्र ने सातवां वेतनमान दे दिया, लेकिन दीदी ने यहां ...